गुजरात: पलायन पर रोए अल्पेश ठाकोर, योगी-नीतीश को अनशन का निमंत्रण

video viral, Alpesh Thakor crying, Gujarat migration, Up-bihar
गुजरात: पलायन पर रोए अल्पेश ठाकोर, योगी-नीतीश को अनशन का निमंत्रण
गुजरात: पलायन पर रोए अल्पेश ठाकोर, योगी-नीतीश को अनशन का निमंत्रण
हाईलाइट
  • गुजरात से हिंदीभाषियों का पलायन जारी है
  • गुरुवार को सद्भावना उपवास करेंगे अल्पेश
  • ठाकोर सेना पर लग रहे हिंसा के आरोप

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात से हिंदीवासियों के पलायन पर कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ठाकोर यूपी और बिहार के लोगों पर हो रहे हमले पर दुख जताते हुए रोते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि गुजरात में हिंसा भड़काने के आरोप अल्पेश की ठाकोर सेना पर ही लग रहे हैं। साथ ही अल्पेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है। खत में अल्पेश ने दोनों से गुरुवार को अपने सद्भावना उपवास में शामिल होने का आमंत्रण दिया है।

कांग्रेस नेता अल्पेश ने पत्र में लिखा है कि उनकी कोशिश समाज की बेटी को न्याय दिलाने की थी, जिसे राजनैतिक रंग दे दिया गया। मामला 14 महीने की बच्ची से दुष्कर्म का था, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। अल्पेश ने लिखा कि उत्तर भारतीयों पर हमले सोची समझी साजिश के तहत करवाए जा रहे हैं, जिससे गुजरात में काम करने आने वाले बिहार और यूपी के भाइयों में डर पैदा हो गया है। अल्पेश ने लिखा है, जहां भी हिंसा हुई है, वो उस पर कार्रवाई के पक्ष में हैं। अल्पेश ने लिखा है कि ठाकोर सेना को जबरन ही इस मामले में घसीटा जा रहा है, जबकि घटना में हमारी कोई भूमिका नहीं है।

 

Created On :   10 Oct 2018 10:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story