भरी सड़क पर लड़की को पीटते हुए कैब में बिठाने का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने शुरु की जांच
- उबर कैब की थी गाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो युवक भरी सड़क पर एक लड़की को पीटते और उसके बाल पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान लड़की को गाड़ी में जबरन बैठाने के बाद भी एक युवक उसे मारता दिखाई दे रहा है।
स्वाति मालीवाल ने जारी किया संज्ञान
भरी सड़क पर लकड़ी से इस तरह जबरदस्ती करने का वीडियो सामने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से जांच की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस को टैग किया और लिखा कि, "महिला को जबरन गाड़ी में डालने और पीटने की इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मैं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूँ। इन लोगों के खिलाफ आयोग सख्त एक्शन सुनिश्चित करेगा।"
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 19, 2023
पुलिस ने शुरु की जांच
इस वायरल वीडियो पर आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने कहा कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद से ही जांच शुरु हो गई है। गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी मिल चुकी है और उसके घर गुरुग्राम पुलिस की टीम भेजी गई है।
— NBT Dilli (@NBTDilli) March 19, 2023
उबर कैब की थी गाड़ी
इस वायरल वीडियो की जांच में पता चला है कि यह गाड़ी उबर कैब की है और इसे शनिवार रात 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखा गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल चुका है। पुलिस इस उबर कैब के ड्राइवर के बारे में पता कर रही है ताकि यह पता चल सके की दोनों युवक और लड़की कौन थे और कहा गए थे।
Created On :   19 March 2023 8:03 PM IST