रेलवे ने माना- पटरी पर मेंटेनेंस वर्क हो सकता है हादसे की वजह

Utkal Express derailed, railway official found that maintenance work was being carried out on the tracks
रेलवे ने माना- पटरी पर मेंटेनेंस वर्क हो सकता है हादसे की वजह
रेलवे ने माना- पटरी पर मेंटेनेंस वर्क हो सकता है हादसे की वजह

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरनगर। शनिवार को खतौली के पास हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं 100 से अधिक घायल हैं। रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य चलना, इस हादसे के पीछे एक बड़ा कारण माना जा रहा है। रेलवे ने भी इस बात को माना है। रेलवे का कहना है, "ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है। और यह हादसे का एक कारण हो सकता है।"

रेलवे बोर्ड के सीनियर ट्रैफिक अधिकारी मो. जमशेद ने कहा, "खतौली के पास जहां हादसा हुआ है, वहां ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसको लेकर जरूरी सतर्कता नहीं बरती गई। यह हादसे का एक संभावित कराण हो सकता है।" वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने पटरियों पर ट्रैक मरम्मत के उपकरण भी देखे थे। अधिकारी ने कहा कि हादसे से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।

Created On :   20 Aug 2017 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story