Trump India Visit: भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप, सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पहुचेंगे अहमदाबाद

US President Donald Trump two-day visit to India
Trump India Visit: भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप, सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पहुचेंगे अहमदाबाद
Trump India Visit: भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप, सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पहुचेंगे अहमदाबाद
हाईलाइट
  • ट्रंप सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे
  • डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत रवाना
  • यहां से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय यात्रा के लिए भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रंप सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो करेंगे और मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। बता दें कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

 

 

 

 

 

स्वागत में जुटेंगे एक लाख लोग
इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप और पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रोड शो के मार्ग में करीब एक लाख लोग जुटेंगे। इस रोड शो को अहमदाबाद नगर निगम ने ‘इंडिया रोड शो’ नाम दिया है। मोदी और ट्रंप के संबोधन से पहले स्टेडियम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। गायक कैलाश खेर और अन्य कलाकारों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर 25 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति का यात्रा कार्यक्रम:

24 फरवरी 2020
11:40 Am - सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
12:15 Pm - साबरमती आश्रम (अहमदाबाद)
1:05 Pm - मोटेरा स्टेडियम में "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम
3:30 Pm - आगरा के लिये विमान में सवार होंगे
4:45 Pm - आगरा आगमन
5:15 Pm - ताजमहल का भ्रमण
6:45 Pm - दिल्ली के लिये विमान में सवार होंगे
7:30 Pm - दिल्ली आगमन

25 फरवरी 2020
10:00 Am - राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत
10:30 Am - राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे
11:00 Am - हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक
12:40 Pm - हैदराबाद हाउस में सहमति पत्रों का आदान-प्रदान/ प्रेस वक्तव्य
07:30 Pm - राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात
10:00 Pm - प्रस्थान

Created On :   23 Feb 2020 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story