UP: शामली की पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद

UP: Fierce fire in Shamlis firecracker factory, five including three women died
UP: शामली की पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
UP: शामली की पटाखा फैक्टरी में भीषण आग, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
हाईलाइट
  • दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक पटाखा फैक्टरी में लगी आग
  • फैक्टरी में आग लगने के कारण 3 महिलाओं सहित 5 मजदूरों की मौत

डिजिटल डेस्क, शामली। उत्तरप्रदेश के शामली जनपद में शुक्रवार शाम एक पटाखा फैक्टरी में जबर्दस्त विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इससे फैक्टरी में काम कर रहीं तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि आग के कारण अभी भी फैक्टरी के अंदर से पटाखों के धमाकों की आवाजें आ रही हैं। वहीं एसपी, एसडीएम और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मु​ताबिक, कांधला नानू पुरी गेट के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एक पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार शाम करीब 4:45 बजे तेज धमाके के साथ आग लग गई। इससे फैक्टरी में काम करने वाले 5 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सभी पांच लोग फैक्ट्री में काम करने वाले लोग ही हैं, जिनकी शिनाख्त हो गई है। पुलिस के अनुसार फैक्टरी को पटाखा लाइसेंस मिला हुआ था।

मृतकों की सूची 
1. इंतजार (55) निवासी मोहल्ला रायजादगान, कांधला, शामली (फैक्ट्री संचालक के पिता)
2. सरस्वती (40) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी रायजादगान, कांधला (शामली) 
3. निर्मला (45) पत्नी श्यामलाल निवासी रायजादगान, कांधला (शामली) 
4. नरेशो (42) पत्नी रामफल निवासी रायजादगान कांधला (शामली) 
5. शैंकी (22) पुत्र राजेंद्र निवासी गांव इस्लामपुर घसौली, कांधला (शामली)

एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने से पांच लोगों की मौत हुई है। फैक्टरी संचालक के पास 2022 तक का लाइसेंस है। मानक पूरे हो रहे थे या नहीं, इसकी जांच होगी।

 

Created On :   31 Jan 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story