अलीगढ़: बिजली के तारों में उलझकर प्राइवेट प्लेन क्रैश, सभी 6 लोग सुरक्षित
- यूपी के अलीगढ़ में ट्रेनर एयरक्राफ्ट VT-AVV धनीपुर हवाई पट्टी पर क्रैश हुआ
डिजिटल डेस्क, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार सुबह एक चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सवार पायलट समेत कुल 6 लोग बाल-बाल बच गए। धनीपुर हवाई पट्टी पर चार्टर्ड प्लेन लैंड करते समय बिजली के तारों में उलझ गया, जिसके कारण विमान क्रैश हो गया है और आग लग गई।
Trainer aircraft VT-AVV crashes at #Aligarh Dhanipur airstrip, no injuries reported. City Magistrate, says, " 6 people were on-board the aircraft when it crashed after one of its wheels got stuck in a wire during landing. All 6 people are safe with no injuries." pic.twitter.com/jBHrWmrbHQ
— ANI UP (@ANINewsUP) August 27, 2019
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलावर सुबह ट्रेनर एयरक्राफ्ट VT-AVV लैंडिंग के दौरान 33 हजार वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया। जिससे प्लेन में आग लग गई। प्लेन में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई। प्लेन में दो पायलट समेत 6 लोग सवार थे। यात्रियों को मामूली चोट आई है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही दमकल विभाग ने प्लेन में लगी आग को बुझा लिया है।
Created On :   27 Aug 2019 12:23 PM IST