मीडिया के सवाल के जवाब में भड़के केंद्रीय मंत्री टेनी, सदन में जारी विरोध के बीच दिल्ली तलब

Union Minister Teni furious in response to media question, summoned the minister to Delhi
मीडिया के सवाल के जवाब में भड़के केंद्रीय मंत्री टेनी, सदन में जारी विरोध के बीच दिल्ली तलब
लखीमपुर खीरी हिंसा मीडिया के सवाल के जवाब में भड़के केंद्रीय मंत्री टेनी, सदन में जारी विरोध के बीच दिल्ली तलब
हाईलाइट
  • किसानों पर भड़कने वाले मंत्री के मीडिया पर बिगड़े बोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचलने वाले हिंसा कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित जांच कमेटी की जांच में सबूतों के आधार पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है। किसानों के साथ साथ विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग पर डटा है।

एबीपी पत्रकार ने जब आरोपों के घेरे में आए केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछे तब मंत्री अपना आपा खोकर अभद्रता और मारपीट  करने पर उतारी हो गए। लखीमपुर खीरी में जब एबीपी न्यूज के संवाददाता नवीन ने जब मंत्री से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए, अभद्रता करने लगे। आप खोए मंत्री गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारी हो गए। वह तो गनीमत रही कि वहां अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने मंत्री के हाथ को रोक लिया। एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने-धमकाने की कोशिश की।  वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे। इस खबर को सुनते ही केंद्र सरकार ने मंत्री ने दिल्ली तलब किया। आपको बता दें मंत्री आज एक अस्पताल में ऑक्सीडन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे,तभी उनसे कुछ सवालों का जवाब मीडिया में लेना चाहा। शाम साढ़े पांच बजे मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 इससे पहले संसद के दोनों सदनों में  केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में  हंगामा हुआ। हंगामे के बाद  उच्च सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। विशेष जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद लोकसभा में भी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग उठी।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्थगन प्रस्ताव दिया । लेकिन सरकार ने मांग नहीं मानी।  इसके बाद ढाई घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।


आपको बता दें लखीमपुर गाड़ी कुचलने के कांड को लेकर  स्पेशल जांच जल  ने अपनी जांच रिपोर्ट में खुलासा किया है कि किसानों की हत्या सोची-समझी साजिश थी। ये कोई गलती नहीं जो दुर्भावनापूर्ण हो गई हो।  मंत्री के बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों पर  विशेष टीम की रिपोर्ट के बाद के बाद धाराएं हटाकर हत्या  साजिश की धारा बढ़ा दी गई हैं। अब आशीष मिश्रा पर गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि हत्या का मुकदमा चलेगा।

इसे लेकर न्यूज चैनल एबीपी ने  मंत्री की अभद्रता पर  कुछ सवाल किए हैं


1. अगर गृह राज्यमंत्री अभद्रता करेंगे तो न्याय की उम्मीद किससे करेंगे?

2. मंत्री टेनी ने आखिरकार रिपोर्टर का मुंह बंद करने की कोशिश क्यों की?

3. सवाल पूछना तो मीडिया का काम ही है तो मंत्री क्यों भड़क गए?

4.बेटे पर मर्डर के आरोप पर, मंत्री टेनी इस्तीफा कब देंगे?

5. टेनी मंत्री रहे तो क्या बेटे पर केस प्रभावित नहीं होगा?

Created On :   15 Dec 2021 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story