खेत में लगी आग बुझाने हैंडपंप से बाल्टी भरकर दौड़ी स्मृति ईरानी, देखिए वीडियो

Union minister smriti Irani visits fire affected area in amethi
खेत में लगी आग बुझाने हैंडपंप से बाल्टी भरकर दौड़ी स्मृति ईरानी, देखिए वीडियो
खेत में लगी आग बुझाने हैंडपंप से बाल्टी भरकर दौड़ी स्मृति ईरानी, देखिए वीडियो
हाईलाइट
  • चुनाव प्रचार छोड़कर पहुंची स्मृति
  • भाजपा कार्यकर्ता भी थे स्मृति के साथ
  • लहलहाती फसलों में लगी आग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अमेठी के मुशीगंज इलाके के दुआरा गांव में रविवार को खेतों में आग लग गई, जिसमें कई एकड़ों में लहलहा रही गेहूं की फसल खाक हो गई, ये सूचना जैसे ही प्रचार कर रही केंद्रीय  मंत्री स्मृति इरानी को लगी, वो गांव पहुंच गईं, और आग बुझाने में लोगों की मदद करने लगीं।

घटना के काफी देर बाद तक भी एसडीएम के न आने पर उन्होंने डीएम को फोन लगा दिया, लेकिन उन्हें डीएम के किसी वीआईपी कार्यक्रम में होने की जानकारी मिली, जिस पर स्मृति नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले जनता की मदद की जानी चाहिए, क्योंकि जनता की वजह से ही लोग वीआईपी बनते हैं।  


देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड
स्मृति ईरानी अपना चुनाव प्रचार छोड़कर वहां पहुंची थी, इसलिए उनके साथ बहुत से बीजेपी कार्यकर्ता भी थे, उन्होंने फौरन हैंडपंप से पानी भरकर आग बुझाना शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं आई। केंद्रीय मंत्री ने हैंडपंप चलाकर खुद भी बाल्टियों से पानी भरा और रोती महिलाओं को पिलाया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सांत्वना भी दी।

 

 

 

 

Created On :   28 April 2019 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story