24वीं पश्चिमी आंचलिक परिषद की बैठक शुरू, गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं अध्यक्षता
- 24वीं पश्चिमी जोनल परिषद् की बैठक में करेंगे अध्यक्षता
- गोवा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
- स्वास्थ्य
- रक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा की राजधानी पणजी के डोना पाउला में होने जा रही है 24 वीं पश्चिम जोनल परिषद की बैठक शुरु हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच स्वास्थ्य, रक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़े विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। बैठक से कुछ देर पहले गृहमंत्री अमित शाह गोवा पहुंचे, जहां गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और बीजेपी गोवा के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
Goa: Union Home Minister Amit Shah, today, chaired the 24th meeting of Western Zonal Council, in Panaji. The Western Zonal Council, comprises the States of Goa, Gujarat, Maharashtra and the Union Territories of Daman Diu and Dadra Nagar Haveli. pic.twitter.com/M1AaZECqYS
— ANI (@ANI) August 22, 2019
Hon"ble Union Home Minister BJP National President Shri @AmitShah ji receives a warm welcome from CM @DrPramodPSawant, State BJP President Shri @TendulkarBJP State leaders at Dabolim. pic.twitter.com/XyhhY8n6qI
— BJP Goa (@BJP4Goa) August 22, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्र शासित क्षेत्र दमन और दीव, दादर और नगर हवेली के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। सावंत इस बैठक के उपाध्यक्ष और इसके मेजबान भी हैं। बता दें कि पश्चिमी जोनल परिषद की इससे पहले हुई 23 वीं बैठक के अध्यक्ष तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे और यह बैठक पिछले साल अप्रैल में हुई थी।
Created On :   22 Aug 2019 1:47 PM IST