महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव का राजतिलक, शिवाजी पार्क में 6 मंत्रियों संग शपथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने पहली बार गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। गुरुवार शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का राज तिलक किया गया। वह महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बने हैं। उद्धव, "ठाकरे खानदान" से पहले और शिवसेना से तीसरे शख्स है जिन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ की। उद्धव ठाकरे के साथ तीनों ही पार्टियों के दो-दो नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी को शपथ दिलाई।
उद्धव का सियासी करियर
शिवसेना की नींव रखने वाले बाल ठाकरे के बेटे उद्धव का जन्म 27 जुलाई 1960 को बॉम्बे में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा बालमोहन विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद उन्होंने सर जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट से उच्च शिक्षा हासिल की। उद्धव पार्टी की कमान संभालने से पहले शिवसेना के अखबार सामना का काम देखते थे।
हालांकि बाद में बाल ठाकरे की बढ़ती उम्र और खराब सेहत के कारण उन्होंने 2000 के बाद पार्टी के कामकाज को देखना शुरू कर दिया था। जनवरी 2003 में उद्धव को शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। उद्धव को उत्तराधिकारी चुने से आहत राज ठाकरे ने 2006 में पार्टी छोड़ दी और नई पार्टी- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया
सोनिया-राहुल-मनमोहन ने किया समारोह से किनारा
हालांकि निमंत्रण के बावजूद शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह शामिल नहीं हुए। दोनों ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थ है।
कौन-कौन हुआ शपथ ग्रहण में शामिल?
समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कपिल सिब्बल, केटीएस तुलसी, एमके स्टालिन, एसके शिंदे, संजय राउत और पृथ्वीराज चव्हाण, मनसे नेता और उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे शामिल हुए। कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में शामिल हुए। इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे।
शपथ ग्रहण के बाद जश्न
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे। वहीं भाजपा नेता पूनम महाजन ने भी महाराष्ट्र सीएम बनने पर उद्धव ठाकरे को बधाई दी। पूनम ने कहा, 'सीएम बनने पर उद्धवजी को बधाई। हम देखेंगे कि उनकी 3-व्हीलर गाड़ी कितनी दूर जाती है। केवल शरद पवारजी इस अप्राकृतिक गठबंधन को एक साथ रख रहे हैं। कांग्रेस सरकार में 10% भी नहीं है वे सिर्फ दिल्ली से देख रहे हैं।
तीनों पार्टी के दो-दो नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ
शिवसेना की ओर से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने शपथ ग्रहण की। विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने साथ मिलकर इस सरकार का गठन किया है।
भगवा कुर्ते में नजर आए उद्धव
शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली। इस दौरान उद्धव ठाकरे बेहद खास अंदाज में नजर आए। वो भगवा रंग का कुर्ता पहने थे और माथे पर तिलक लगाए हुए थे। जब वो शपथग्रहण करने मंच पर पहुंचे, तो सबसे पहले जनता का अभिवादक किया। उन्होंने मंच पर माथा टेका और फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आगे बढ़े।
Created On :   28 Nov 2019 6:16 PM IST