वायनाड लोकसभा सीट से तीन 'राहुल गांधी' मैदान में उतरे

two more gandhis contesting election against rahul gandhi from wayanad seat kerala
वायनाड लोकसभा सीट से तीन 'राहुल गांधी' मैदान में उतरे
वायनाड लोकसभा सीट से तीन 'राहुल गांधी' मैदान में उतरे
हाईलाइट
  • इस वजह से यह सीट काफी दिलचस्प हो गया है।
  • राहुल गांधी यूपी के अमेठी के साथ साथ केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
  • वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ दो उम्मीदवार ऐसे हैं
  • जिनका नाम राहुल गांधी से मिलता जुलता है।

डिजिटल डेस्क, तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के अमेठी के साथ साथ केरल के वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि वायनाड सीट से राहुल गांधी के खिलाफ दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनका नाम राहुल गांधी से मिलता जुलता है। इस वजह से इस सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। इनमें से पहले का नाम राहुल गांधी के.ई. है और दूसरे का नाम राघुल गांधी है। राहुल गांधी के.ई. और राघुल गांधी दोनों के परिवार कांग्रेस के समर्थक रहे हैं।

33 वर्षीय राहुल गांधी के. ई. केरल के कोट्टायम के इरुमेली के रहने वाले हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके छोटे भाई का नाम राजीव गांधी है। इन दोनों के पिता कुंजुमन पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। वह कांग्रेस के बड़े समर्थक रहे हैं। इसलिए उन्होनें अपने बच्चों का नाम राहुल और राजीव गांधी रख दिया। राहुल गांधी के.ई. एक समाजिक कार्यकर्ता और लोक संगीत के रिसर्च स्कॉलर हैं। राहुल गांधी के.ई. ने M.Phil तक पढ़ाई की है। उनके पास केवल 5000 रूपये नकद और बैंक खाते में 515 रूपये हैं। 

वहीं दूसरे गांधी का नाम राघुल गांधी है। राघुल तमिलनाडु के कोयंबटूर के रहने वाले हैं। वह AIADMK के टिकट पर राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं। राघुल के पिता कृष्णन बी कांग्रेसी नेता थे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम राघुल गांधी और बेटी का नाम इंदिरा प्रियादर्शिनी रख दिया। हालांकि कुछ समय बाद कृष्णन बी कांग्रस छोड़कर AIADMK में शामिल हो गए थे। राघुल पेशे से एक रिपोर्टर हैं और उनकी पत्नि डेंटल टेक्निशियन हैं। राघुल तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि उनके पिता ने जो नाम रखा, वही आज उनको चुनाव लड़ने में मदद कर रहा है। बता दें कि वायनाड सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Created On :   7 April 2019 12:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story