दिल्ली में सीजीएचएस के दो डॉक्टर दवा कंपनी को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के दो डॉक्टर एक दवा कंपनी को लाभ पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं।
सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी कि शाहदरा स्थित सीजीएचएस डिस्पेंसरी और द्वारका सेक्टर 9 की डिस्पेंसरी के एक-एक डॉक्टर निलंबित किए गए हैं।
इन पर आरोप है कि इन्होंने दवाओं के सीजीएचएस के दवा भंडार में किफायती दामों पर उपलब्ध होने के बावजूद एक अन्य दवा कंपनी की दवायें मरीजों को लिखीं।
कुछ अन्य डॉक्टरों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए ।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 July 2022 6:01 PM IST