Aircraft Crash: ओडिशा के ढेंकनाल में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत दो की मौत

Trainer aircraft crashed in Dhenkanal district Odisha Two died including Pilot
Aircraft Crash: ओडिशा के ढेंकनाल में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत दो की मौत
Aircraft Crash: ओडिशा के ढेंकनाल में ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत दो की मौत

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घनाग्रस्त हो गया है। इस विमान हादसे में एक महिला ट्रेनी पायलट और उसके ट्रेनर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बिरसाला में स्थित सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) से ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ।

ढेंकनाल पुलिस के मुताबिक, एयरक्राफ्ट ने सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) से करीब 6.30 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कंकड़भाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसाला हवाई पट्टी पर वह हादसे का शिकार हो गया। माना जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद तुरंत कोई दिक्कत आने के कारण एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। 

हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई। कैप्टन संजीव कुमार झा बिहार के रहने वाले थे जबकि फातिमा तमिलनाडु से थीं। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तकनीती खराबी के कारण हुआ या मौसम की खराबी की वजह से।

 

Created On :   8 Jun 2020 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story