बिहार में थाने में दिखी दरोगा की शर्मनाक हरकत, वर्दी उतारकर महिला से करवाई मसाज, बेटे की जमानत देने आई थी महिला

todays-big-news-breaking-news-news-update-national-international-news-29-april-2022
बिहार में थाने में दिखी दरोगा की शर्मनाक हरकत, वर्दी उतारकर महिला से करवाई मसाज, बेटे की जमानत देने आई थी महिला
Live news update 29/04/2022 बिहार में थाने में दिखी दरोगा की शर्मनाक हरकत, वर्दी उतारकर महिला से करवाई मसाज, बेटे की जमानत देने आई थी महिला

डिजिटल डेस्क, सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के एक थाने से थानेदार की शर्मनाक करतूत वायरल हो रही है। थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें वो थाने में ही एक महिला से मसाज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक महिला थानेदार की पीठ पर मसाज कर रही है। सामने एक महिला बैठी हुई है। इसी वीडियो में थाने में एक खूंटी पर टंगी थानेदार की वर्दी भी दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि महिला अपने रेप के आरोपी बेटे की जमानत के लिए आई थी। थानेदार ने पहले उन्हें मसाज के लिए कहा फिर बेटे को जमानत देने की बात कही। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दरोगा का नाम शशि भूषण सिन्हा बताया जा रहा है। हालांकि भास्कर हिंदी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

 

Created On :   29 April 2022 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story