कांग्रेस के राज में चला बुलडोजर, तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर को किया ध्वस्त, प्रतिमा पर चले कटर
डिजिटल डेस्क, अलवर। देश में इन दिनों बुलडोजर कहीं भी चलता है सुर्खियां बन जाता है। अब तक बुलडोजर का कहर आम लोगों के घरों पर बरस रहा था। अब ये बुलडोजर भगवान के घर पर भी चलता दिखाई दे रहा है। राजस्थान के अलवर में एक तीन सौ साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला कर उसे निस्तेनाबूत कर दिया गया है। बुलडोजर चलाने आया अमला मंदिर पर जूते पहनकर चढ़ा दिखाई दिया। इसके अलावा मूर्तियों को कटर से काटकर हटाया गया। जिसके बाद से नगर निगम अमले पर लोग भड़के हुए हैं।
#अलवर: 300 साल पुराने मंदिरों पर चलाया गया #बुलडोजर, लोगों ने साजिश करार दिया#Jahangirpuri #alwar #Rajasthan #Bulldozer #Bulldozers #Temple #300yearsoldShivtemple #ShivTemple #Alwartemple #karauliviolence pic.twitter.com/mXWwbVgKmH
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 22, 2022
#अलवर विकास के नाम पर प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 22, 2022
300 साल पुराने मंदिर में काटा गया शिवलिंग#Jahangirpuri #alwar #Rajasthan #Bulldozer #Bulldozers #Temple #300yearsoldShivtemple #ShivTemple #Alwartemple #karauliviolence #औरंगजेब pic.twitter.com/hxh39YWI48
बीजेपी ने साधा निशाना
मंदिर पर बुलडोजर चलने की घटना से बीजेपी भी राजस्थान की कांग्रेस सर कार पर निशाना साध रही है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि मंदिर ढहा कर कांग्रेस सरकार ने हिंदुओँ की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की है।
राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर…
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 22, 2022
करौली और जहांगीरपुरी पर आसूँ बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँचना - यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़म। pic.twitter.com/2cUcSH6Ox2
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के इस बयान पर पलटवार करते हुए गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है. मंत्री के मुताबिक राजगढ़ का नगरीय निकाय बीजेपी के अधीन है। यहां बीजेपी का चेयरमैन है। जिन्होंने सड़क चौड़ी करने के लिए मंदिर और घरों को गिराने को मंजूरी दे दी।
हार्दिक पटेल ने बांधे बीजेपी के तारीफों के पुल, कहा हम भी राम के भक्त हैं...
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। उससे पहले यहां बीजेपी को बड़ा सियासी झटका लगता दिखाई दे रहा है। ये झटका कोई और नहीं गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल से ही मिल सकता है। हार्दिक पटेल ने खुद को भगवान राम का भक्त बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धारा 370 हटा कर और राम मंदिर बनवाकर अच्छा काम किया है। इसे हार्दिक पटेल के पार्टी से बागी सुर माना जा रहा है। हालांकि वो बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं इस पर कुछ साफ नहीं किया है।
खबर ये भी है कि हार्दिक पटेल ने केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश कांग्रेस की शिकायत की है। पटेल ने केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर कहा कि प्रदेश नेतृत्व नहीं चाहता कि कोई काम करे और कोई कोशिश करता है तो उसे रोक दिया जाता है। इसलिए कांग्रेस विपक्ष के रूप में गुजरात में आवाज नहीं उठा पा रही।
Created On :   22 April 2022 1:55 PM IST