धमाकों से फिर दहला अफगानिस्तान, मस्जिद में जोरदार धमाका, 20 की मौत

todays-big-news-breaking-news-news-update-national-international-news-21-april-2022
धमाकों से फिर दहला अफगानिस्तान, मस्जिद में जोरदार धमाका, 20 की मौत
Live news update 21/04/2022 धमाकों से फिर दहला अफगानिस्तान, मस्जिद में जोरदार धमाका, 20 की मौत

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अफगानिस्तान एक बार फिर धमाकों से दहल रहा है। यहां एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। अबू अली सिना ए बल्खी जिला अस्पताल के प्रमुख ने ये जानकारी दी है। जिसके मुताबिक मजार एक शरीफ की मस्जिद में ये भयानक विस्फोट हुआ. जिसमें 20 लोगों की  मौत हो चुकी है और 65 लोग घायल हैं।

तीन दिन पहले ही काबुल के एक स्कूल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए थे। जिसमें कई स्कूली बच्चे घायल हुए थे। अफगानिस्तान पर तालिबान के  कब्जे के बाद से लगातार बड़े धमाके हो रहे हैं। पिछले साल हुए अलग अलग चार ब्लास्ट में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

झारखंड में धंसी 60 फीट लंबी सड़क, 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

 

डिजिटल डेस्क,  धनबाद। झारखंड के धनबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है।  चिरकुंडा में स्थित एक बंद माइंस में चल रहे अवैध खनन की वजह से सड़क धंस गई। सड़क धंसने से 50 से ज्यादा लोग उसमें फंसे हुए बताए जा रहे हैं। हालांकि धनबाद प्रशासन ने जान माल की हानि की कोई पुष्टि नहीं की है। अवैध खनन की वजह से गांव 60 फीट लंबी कच्ची सड़क धंसी है। हादसे वाले स्थल पर BCCL की टीम और राहत एवं बचाव के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

बापू का चरखा चलाकर ब्रिटिश पीएम ने की भारत दौरे की शुरूआत, व्यापारिक संबंध और मजबूत करने पर होगी अहम चर्चा

 

डिजिटल डेस्क, अहदाबाद। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूती देने दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं। उनके दौरे की शुरूआत अहमदाबाद से हुई है। जहां उन्होंने गांधी आश्रम पहुंच कर बापू का चरखा भी चलाया। इस यात्रा के दौरान बॉरिस जॉनसन देश के प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह ब्रिटेन और भारत के फलते-फूलते वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संबंधों पर चर्चा करेंगे।

 

सबसे पहले गुजरात पहुंचें जॉनसन
यह पहली बार होगा जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य गुजरात का दौरा कर रहा है। शुक्रवार की सुबह जॉनसन राष्ट्रपति भवन में एक औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे और बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद जॉनसन 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। दोनों नेता ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहन बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य हिंद महासागर में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।

Created On :   21 April 2022 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story