राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

todays-big-news-breaking-news-news-update-national-international-news-20-april-2022
राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
Live news update 20/04/2022 राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो तेज रफ्तार मिनी ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई है। इस टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। दो में से एक मिनी ट्रक बुरी तरह से ओवरलोड था, जबकि एक मिनी ट्रक पूरी तरह खाली था।

एक दूजे के हुए आईएएस अफसर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे, जयपुर के होटल में लिए फेरे

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आईएएस अफसर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे एक निजी समारोह में एक दूजे के हो गए। जयपुर के एक मशहूर होटल में ये हाई प्रोफाइल शादी हुई। जिसमें टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के परिवार के और खास मित्र ही शामिल हुए। दोनों की शादी का रिसेप्शन अब 22 अप्रैल को होगा। इस शादी के लिए होटल में 50 से ज्यादा रूम बुक किए गए थे। दोनों ने मराठी और राजस्थानी दोनों रीति रिवाजों से शादी की। बता दें प्रदीप गवांडे मराठी हैं जबकि टीना डाबी की मां मराठी हैं। टीना डाबी के पिता राजस्थानी हैं। जॉब की बात करें तो टीना डाबी वित्त विभाग की संयुक्त सचिव हैं और पति प्रदीप गंवाडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं।

 

जूलियन असांजे पर अमेरिकी अदालत का बड़ा फैसला

 

डिजिटल डेस्क, लंदन। विकीलिक्स के संस्थापक जूलियन असांजे अब अमेरिका भेजे जाएंगे। ब्रिटेन की अदालत ने औपचारिक रूप से उनके प्रत्यार्पण के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें असांजे पर अमेरिका की आर्मी से जुड़े गोपनीय दस्तावेज पब्लिश करने और जासूसी करने के आरोप हैं।

बंदूक की नोक पर आमिर खान से बड़ी लूट, हीरे जड़ी घड़ी लूट कर ले गए लुटेरे

डिजिटल डेस्क, पाकिस्तान। ईस्ट लंदन में बॉक्सर आमिर खान के साथ गन प्वाइंट पर लूट की खबर है। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के साथ ये हादसा मंगलवार को हुआ। आमिर खान ने खुद ट्वीट कर इस लूट की जानकारी दी। आमिर खान से गनप्वाइंट पर लुटेरे उनकी बेशकीमती घड़ी लूट कर ले गए। आमिर खान की जो घड़ी लूटी गई है उसमें 719 डायमंड लगे थे. ये घड़ी 19 कैरेट सोने से बनी थी। पाकिस्तानी रुपये के अनुसार घड़ी की कीमत 20 मिलियन थी। आमिर खान की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू हो गई है।

 

Created On :   20 April 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story