भारत में बूस्टर डोज को लेकर एक्सपर्ट्स की होगी बड़ी बैठक, मिल सकती है मंजूरी
- CII ने कोविशील्ड वैक्सीन का बूस्टर डोज देने की इजाजत मांगी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दुनियाभर के कई देश ओमिक्रॉन के विषय में काफी चिंतित है। क्योंकि इसका कहर बढ़ता जा रहा है। कुछ देशों ने इससे बचने के लिए वैक्सीन के बूस्टर डोज की पैरवी की है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशो में बूस्टर डोज देना शुरु हो गया है। लेकिन, भारत में ये अब तक नहीं हुआ। ओमिक्रॉन के खतरे के देखते हुए राष्ट्रीय दवा नियामक की विषय विशेषज्ञ समिति शुक्रवार को बैठक कर सकती है।
बता दें कि, कुछ समय पहले CII यानि कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन का बूस्टर डोज देने की इजाजत मांगी थी। माना जा रहा कि आज की बैठक में इस विषय पर चर्चा हो सकती है। लाइव हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने भी एक आवेदन दिया है, जिसमें स्पुतनिक-वी वैक्सीन का बूस्टर डोज को लेकर परीक्षण करने की परमिशन मांगी गई है।
इस मामले पर एक अधिकारी ने ये भी कहा कि,"जब विशेषज्ञ समिति की बैठक होती है, तो आवेदकों को अपनी राय या मामला सामने रखने का मौका दिया जाता है। लेकिन, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो सकता है।" फिलहाल ये बैठक ओमिक्रॉन के मुद्दे पर हो रही है, जिसमें बूस्टर की आवश्यकता पर चर्चा होने की संभावना है।
अब तक कितने लोगों का हुआ टीकाकरण
भारत में अब तक 131 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जनवरी से कोविशील्ड वैक्सीन की शिपिंग शुरू कर दी है। वहीं देश में 114.78 करोड़ कोविशील्ड के टीके भी लगाए जा चुके है।
यूके ने दे दी है मंजूरी
एस्ट्राजेनेका ChAdOx1 nCoV-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक को पहले ही यके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने मंजूरी दे दी है। खास बात ये है कि, देश में मौजूद कोविशील्ड इस टीके का भारत निर्मित संस्करण है।
Created On :   10 Dec 2021 3:35 PM IST