दिग्विजय पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने वाले युवक का भाजपा ने किया सम्मान
- कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी विनय सहास्त्रबुद्धे भी मौजूद रहे।
- भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को भरे मंच पर जवाब देने वाले युवक का भाजपा कार्यालय में सम्मान किया गया।
- शिवराज ने कहा कि बुलाकर बेइज्जत करके उतार देना दिग्विजय सिंह की फितरत है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के मंच से पीएम मोदी की तारीफ करने वाले युवक का भाजपा कार्यालय में सम्मान किया गया। इस युवक का नाम अमित माली है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी विनय सहास्त्रबुद्धे भी मौजूद रहे।
Bhopal: Bharatiya Janata Party (BJP) felicitates Amit Mali, the youth who said "Modi ji did surgical strike and killed terrorists" when called on stage and asked "did you get Rs 15 lakhs in your account?" by Congress leader Digvijaya Singh. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/qR0aaNMxKL
— ANI (@ANI) April 23, 2019
क्या था मामला
लोकसभा चुनाव के लिए जनसभा करने पहुंचे दिग्विजय मंच पर भाषण दे रहे थे। भाषण के दौरान दिग्विजय सिंह ने जनता से सवाल किया कि कितने लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आए। इतने में भीड़ में मौजूद एक शख्स उठा और सिंह के बुलावे पर मंच पर पहुंच गया। मंच पर पहुंचते ही अमित नाम के युवक ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात शुरू कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना शुरू कर दी। अमित का इतना कहना ही था कि दिग्विजय ने युवक को माइक से दूर कर दिया और एक कांग्रेस समर्थक ने उसे मंच से नीचे उतार दिया।
किसी ने नहीं की बदसलूकी
सम्मानित होने पर युवक ने कहा कि जैसे ही उन्होंने पूछा कि किसके खाते में 15 लाख रुपए आए, तो मैंने हाथ खड़ा कर दिया। इसके बाद में मंच पर गया और सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात की तो मुझे नीचे उतार दिया। साथ ही युवक ने कहा कि उसके साथ किसी ने गलत व्यवहार नहीं किया।
सीएम शिवराज ने कसा तंज
युवक को मंच से उतारने का मामले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। शिवराज ने कहा कि बुलाकर बेइज्जत करके उतार देना दिग्विजय सिंह की फितरत है। पूर्व सीएम ने कहा कि दिग्विजय ने पूरे प्रदेश और देश के युवाओं को अपमानित किया है।
Created On :   23 April 2019 10:15 PM IST