- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- धार
- /
- कोविड से निजात पाने के लिये संयम और...
कोविड से निजात पाने के लिये संयम और अनुशासन जरूरी चिकित्सा शिक्षा एवं गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री सारंग ने कार्यभार संभाला
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
डिजिटल डेस्क, धार - चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को मंत्रालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड से निजात पाने के लिये संयम और अनुशासन जरूरी है। श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोविड पर काबू पाने और खत्म करने की हरसंभव तैयारी की जा रही है। केन्द्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी का पालन कर कोविड पर विजय प्राप्त की जा सकेगी। श्री विश्वास सारंग ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को अव्वल बनाने का काम किया जायेगा। उत्कृष्ट चिकित्सक और बेहतरीन मेडिकल व्यवस्था कर नये आयाम स्थापित करने की कोशिश की जायेगी। विभागीय अस्पतालों को भी सुव्यवस्थित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त श्री निशांत बरवड़े, संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया बंधु, परिजन और शुभचिंतक उपस्थित थे।
Created On :   18 July 2020 3:39 PM IST