चंडीगढ़ के जिला अदालत में बम की सूचना मिलने पर मचा हड़कंप, खत्म हुआ सर्च ऑपेरशन, नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
- अदालत में बम होने की सूचना से मिलने से मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क, चड़ीगढ़। चंड़ीगढ़ के सेक्टर 43 की जिला अदालत में बम होने की सूचना से मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम ने इस पूरे इलाके को खाली करा दिया। चड़ीगढ़ पुलिस को इस बात की जानकारी एक लेटर के जरिए मिला था। जिसमें बम से कोर्ट कॉम्पलेक्स को उड़ाने की बात कही गई थी। इसके अलावा जिला अदालत सूत्रों के अनुसार DA ऑफिस में भी बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सभी वकीलों को कोर्ट से बाहर रहने का निर्देश दिए थे। बता दें कि घटनास्थल पर ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स भी मौजूद रहे। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट कॉम्पलेक्स में बम को सर्च किया। छानबीन के दौरान पुलिस को अदालत परिसर में संदिग्ध कैरी बैग मिला था जिसमें एक पानी की बोतल और एक टिफिन था। लेकिन जांच दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑपेरशन खत्म कर दिया। बता दें कि उस वक्त जिला अदालत के पास भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
चंडीगढ़ के जिला अदालत से ताजा वीडियो आया सामने
— Payal Mohindra (@payal_mohindra) January 24, 2023
चंडीगढ़ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हमें सूचना मिली है कि बम अदालत परिसर के अंदर हो सकती है। इसके बाद से पुलिस टीम व्यापक स्तर पर छानबीन में जुट गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अदालत परिसर में एक पानी की बोतल और एक टिफिन मिला है। चड़ीगढ़ और हरियाणा पुलिस की बम डिटेक्शन स्क्वायड की टीम ने कैरी बैग में मौजूद पानी की बोतल और टिफिन की जांच की है। एसएसपी मनीषा चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उन्हें टिफिन के अंदर कोई गंभीर चीज होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पुख्ता होने के लिए उन्होंने चंडीमंदिर स्थित सेना के बम डिटेक्शन स्क्वायड को जानकारी भेज दी है। वह जल्द से जल्द इसकी जांच करने के लिए पहुंच रहे है।
Created On :   24 Jan 2023 3:02 PM IST