शादी में नाच-गाना हो तो निकाह नहीं : यूपी के मौलवी

There is no nikah if there is singing and dancing in a marriage: UP cleric
शादी में नाच-गाना हो तो निकाह नहीं : यूपी के मौलवी
उत्तरप्रदेश शादी में नाच-गाना हो तो निकाह नहीं : यूपी के मौलवी
हाईलाइट
  • अतिरिक्त वित्तीय बोझ

डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर । यूपी में बुलंदशहर जिले के मौलवियों ने घोषणा की है कि अगर शादियों में गाना-बजाना और नाच-गाना होगा, तो वो निकाह नहीं करवाएंगे।

उलेमाओं और मौलवियों की एक सभा को संबोधित करने के बाद काजी-ए-शहर मौलाना आरिफ काजमी ने कहा, अगर शादी में डीजे, गाना और नाच होता है, तो हम निकाह नहीं करवाएंगे।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि, शादियों में गाना और नाचना इस्लामी संस्कृति का हिस्सा नहीं है और इसमें काफी पैसा भी खर्च होता है।

उन्होंने कहा कि, उलेमा मुस्लिम समाज को सामाजिक बुराइयों से मुक्त करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लड़की पक्ष को अतिरिक्त वित्तीय बोझ न उठाना पड़े।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Dec 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story