उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में शीतलहर के आसार, कोहरे की वजह से कम हो सकती है विजिबिलिटी, सैटेलाइट तस्वीर के जरिए मौसम विभाग ने दी यह जानकारी
- मौसम विभाग ने किया अलर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ती जा रही है। लगातार गिरते तापमान की वजह से रात में काफी ठिठुरन हो रही है। एक तरफ उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में हर दिन के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा, साथ ही इन राज्यों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रहेगी। यही नहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में काफी ज्यादा घना कोहरा छाया रहेगा। वही चंडीगढ़, हरियाणा की बात करें तो यहां पर अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंण्ड, राजस्थान आदि क्षेत्रों में भी घना कोहरा देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटे में पारा में काफी गिरवाट देखा जाएगा। साथ ही तापमान में 2 डिग्री की भी गिरावट आने के आसार है, इसके अलावा अगले हफ्ते तक उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में 23 से 25 दिसंबर यानी अगले दो तीन दिनों तक शीतलहर चलने के आसार है।
बुधवार की सुबह को यूपी, पंजाब आदि कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी काफी कमी देखी गई। वहीं बुधवार को अमृतशहर,हिसार ,गंगानगर, बरेली, बहराइच और गोरखपुर के इलाकों में विजिबिलिटी 25 मीटर रही। साथ ही कुछ बड़े शहर जैसे वाराणसी, पटना, पूर्णिया, अगरतला, लुधियाना, करनाल, चुरू में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। वहीं लखनऊ, अंबाला, भिवानी आदि क्षेत्रों में लोग कोहरे की वजह से 200 मीटर तक ही देख पा रहे थे। मौसम विभाग ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीर के जरिए बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह और शाम के वक्त काफी घना कोहरा देखा जा सकता है।
Created On :   21 Dec 2022 9:02 PM IST