गोवा में राहुल गांधी का बदला बदला अंदाज, बाइक सवारी करते आए नजर
डिजिटल डेस्क, गोवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक दिन के दौरे पर तटीय राज्य में हैं। गोवा में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस राहुल गांधी शनिवार को गोवा पहुंचे। जहां राहुल गांधी ने अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया। गांधी ने गोवा में मोटरसाइकल टैक्सी पायलट का लुत्फ उठाया।बाइक पर राहुल
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi takes a ride on Goa"s motorcycle taxi known as "Pilot", from Bambolim to Azad Maidan in Panaji
— ANI (@ANI) October 30, 2021
(Source: Congress party) pic.twitter.com/kCc0KVQsoY
राहुल गांधी का वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट किया है। जिसमें राहुल गांधी हेलमेट लगाकर और मास्क पहनकर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर गोवा घूम रहे राहुल गांधी ने आजाद मैदान तक जाने के लिए "पायलट सेवा" का इस्तेमाल किया, जो गोवा में आम आदमी की मोटरसाइकिल टैक्सी सर्विस है और बेहद पॉपुलर है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेम्बोलिम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पणजी के आजाद मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक स्थल पर फूल माला चढ़ाई।
गांधी का बीजेपी पर वादाखिलाफी आरोप
राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप मढ़ा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र गारंटी होता है।
राहुल ने मछुआरों से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मछुआरों से भी मुलाकात की और कांग्रेस के सत्ता में आने पर उनकी समस्याएं दूर कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने गोवा के लिए अपनी रणनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों की आवाज और उनके हितों की रक्षा ही हमारी रणनीति है।
बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे गाँधी
राहुल ने गोवा यात्रा के दौरान बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब पेट्रोल के अंतर्राष्ट्रीय दाम 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए थे। आज पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय भाव काफी कम हैं फिर भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए है।
Created On :   30 Oct 2021 5:38 PM IST