कन्याकुमारी की देवी जल्द ही मिलेंगी वैष्णो देवी से : पीएम मोदी

The goddess of Kanyakumari will soon meet Vaishno Devi: PM Modi
कन्याकुमारी की देवी जल्द ही मिलेंगी वैष्णो देवी से : पीएम मोदी
नई दिल्ली कन्याकुमारी की देवी जल्द ही मिलेंगी वैष्णो देवी से : पीएम मोदी
हाईलाइट
  • हमारा फोकस संपर्क पर और दूरियों को मिटाने पर रहता है

डिजिटल डेस्क, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का विचार देश के विभिन्न हिस्सों के बीच की दूरियों को मिटाने का है।

यहां सांबा जिले के पल्ली ग्राम पंचायत में विशाल रैली को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कन्याकुमारी की देवी सड़क मार्ग से वैष्णो देवी से मिलेंगी। जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो हमारा फोकस संपर्क पर और दूरियों को मिटाने पर रहता है। हमारा लक्ष्य जम्मू कश्मीर में सभी मौसमों के अनुकूल संपर्क व्यवस्था को बनाना है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि जम्मू कश्मीर के विकास को गति देने के लिये द्रुत गति से काम हो रहा है, जो सबका साथ, सबका विकास का एक उदाहरण है। उन्होंने बताया कि घाटी में दोबारा पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई निवेशक यहां निवेश के लिये आगे आये हैं, जिससे यहां उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। जम्मू कश्मीर में विकास की नयी कहानी लिखी जा रही है। कई निजी निवेशक यहां आने को इच्छुक हैं।

अतीत में हाशिये के लोगों के लिये अवसरों की कमी रहने का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को कई साल तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला, अब उन्हें उसका लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की सारी योजनायें घाटी में लागू की जा रही हैं। लोग अपने लाभ के लिये इन योजनाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। पंचायती राज के सशक्तिकरण के कारण देश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हुआ है और यह गौरव की बात है कि जम्मू कश्मीर में अब लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंच गया है। उन्होंने सभी को पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर पूरे देश के लिये एक नया उदाहरण है। इसने गत कुछ साल में कानून और विकास के नये आयाम का सृजन किया है। उन्होंने बताया कि पल्ली देश का पहला ग्राम पंचायत होगा, जो कार्बन उर्त्सजन के लिहाज से नगण्य है। जम्मू कश्मीर के लोगों को इसके लिये बधाई।

 

(आईएएनएस)

Created On :   24 April 2022 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story