कार सवार ने एक युवक को 2 से 3 किमी. तक घसीट डाला, बाल-बाल बची जान, घटना के बाद आरोपी ने दी अपनी सफाई
- पीड़ित युवक ने क्या बताया?
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बीती रात दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक को एक कार ने करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीट डाला। हालांकि, इस घटना से किसी भी तरह से युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, ये घटना दिल्ली के आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि, ये घटना रात 11 बजे की है। जब कार ने युवक को 2 से 3 किलोमीटर तक घसीट डाला।
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और कार चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि, पीड़ित व्यक्ति का नाम चेतन है जबकि आरोपी का नाम रामचंद कुमार हैं। दोनों ने एएनआई से बातचीत में अपनी-अपनी सफाई दी है। यह पहला मामला नहीं है जब किसी कार चालक ने किसी व्यक्ति को घसीटा हो। बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कार चालक या कोई अन्य वाहन किसी न किसी तरीके से व्यक्ति या गाड़ी को जरूर घसीटा है।
पीड़ित युवक ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर पीड़ित युवक चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार टक्कर मारी, फिर मैंने हिट करने वाले कार को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानें फिर मैंने रोकने के लिए इनके कार के बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन इन्होंने कार को दौड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद कार चालक ने मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। चेतन ने आगे बताया कि, रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखी और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। कार चलाने वाला व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।
आरोपी ने क्या कहा?
पीड़ित व्यक्ति के बाद आरोपी रामचंद कुमार ने भी अपनी सफाई में कहा, "मेरी कार ने उनकी कार को हिट नहीं किया था, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार को रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?"
पहले भी आ चुके हैं ऐसे कई मामले
आपको बता दें कि, कार से घसीटने का मामला इन दिनों काफी बढ़ गया है। कुछ महीने पहले ही जब दिल्ली के कंझावला मामला सामने आया था तो सभी को हैरान कर दिया था। जहां कुछ युवक कार में सवार होकर मस्ती कर रहे थे। इसी बीच एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारते हुए करीब 9 किलोमीटर तक घसीटा डाला था। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इसके अलावा हाल ही में दिल्ली की महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार सवार ने करीब 10 से 15 मीटर से तक घसीट डाला था जो काफी सुर्खियों में रहा था। कुछ ऐसा ही मामला बीते दिन उत्तर प्रदेश से आया था। जहां कार में चार सवार व्यक्ति अपने काम से घर को लौट रहे थे। इसी बीच एक ट्रक ने 2 से 3 किमी. तक कार सहित चारों व्यक्तियों को घसीट डाला था। हालांकि, जैसे तैसे सभी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई थी।
Created On :   1 May 2023 9:07 AM IST