जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के इस चक्रव्यूह को नहीं भेद पाएंगे आतंकी? आतंकियों के सफाए के लिए CRPF को मिलने वाली है 'नई ताकत'

Terrorists will be finished in Jammu and Kashmir! Terrorists will not be able to penetrate this Chakravyuh of Modi government? Additional CRPF personnel will be deployed soon
जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के इस चक्रव्यूह को नहीं भेद पाएंगे आतंकी? आतंकियों के सफाए के लिए CRPF को मिलने वाली है 'नई ताकत'
आतंकियों की खैर नहीं! जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के इस चक्रव्यूह को नहीं भेद पाएंगे आतंकी? आतंकियों के सफाए के लिए CRPF को मिलने वाली है 'नई ताकत'
हाईलाइट
  • सीआरपीएफ की पुंछ और राजौरी में होगी तैनाती

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। आतंकी आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। नए साल के मौके पर राजौरी में आतंकियों ने वहां के नागरिकों पर जमकर गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसमें 4 नागरिक मारे गए थे, जबकि 6 घायल हुए थे। बीते साल में आतंकियों ने ऐसी तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आतंकियों के खात्मे के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जम्मू-कश्मीर में 1800 सैनिकों यानी 18 कंपनियां अतिरिक्त सीआपीएफ की भेजने की तैयारी में है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि आतंकियों के खात्मे के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है। 

पुंछ और राजौरी में होगी तैनाती

पुंछ और राजौरी में आतंकी घटना बढ़ी है। सूत्रों के मुताबिक, यही वजह है कि सैनिक पुंछ और राजौरी जिलों में तैनात किए जाएंगे। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में दो आतंकवादी घटनाओं में दो नाबालिग चचेरे भाई-बहनों सहित छह लोगों की मौत हुई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर से ही तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। सूत्रों की माने तो जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले की खुफिया जानकारी गृह विभाग को मिलने के बाद जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है। सरकार के इस कदम से जम्मू में नागरिकों की सुरक्षा को काफी मजबूती मिलेगी।

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला राजौरी

राजौरी रविवार को आतंकियों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। इस इलाके में आतंकवादियों ने तीन घरों में गोलीबारी की थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि छह लोग घायल हो गए थे। मंगलवार को उन सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया था। सोमवार को एक आईईडी विस्फोट से दो चचेरे भाई-बहन  की मौत हो गई थी।

महबूबा मुफ्ती का आया बयान

आतंकी हमलों के बढ़ते मामले पर बुधवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पिछले 4-5 सालों से जो हुकूमत बनी हुई है, उसके अंदर जो भी हो रहा है। उसको लेकर जवाबदेह कौन है? क्यों हुआ ये हादसा? मुफ्ती ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात चिंताजनक हैं। जम्मू के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया लेकिन अब उन पर हमले हो रहे हैं और बीजेपी तमाशा देख रही है।

 

Created On :   4 Jan 2023 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story