जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी ढेर, जैश का आतंकी फैयाज गिरफ्तार
- आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद।
- एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी ढेर।
- पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़।
- श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी फैयाज अहमद लोन गिरफ्तार।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी फैयाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।
Jammu Kashmir: 4 terrorists of Lashkar-e-Taiba (LeT) killed in an encounter with security forces in Lassipora area of Pulwama District. Identities yet to be ascertained. 2 AK rifles, 1 SLR 1 pistol recovered. Search operation underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hWerZnRXzr
— ANI (@ANI) April 1, 2019
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के वांछित आतंकी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने फैयाज के ऊपर दो लाख रुपये का इनाम रखा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया हुआ था। फैयाज 2015 से फरार चल रहा था।
A wanted terrorist of Jaish-e-Mohammad, Faiyaz Ahmed Lone, has been arrested from Srinagar, JK by Special Cell, Delhi. He was carrying a reward of Rs 2 Lakh on his head,announced by Delhi police. Non-bailable warrant had been issued against him. He was evading arrest since 2015. pic.twitter.com/eADM1Pcn0m
— ANI (@ANI) April 1, 2019
सोमवार को ही पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से दो एक-47 राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल बरामद किए गए हैं। ये मुठभेड़ पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में हुई। इसमें सेना के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है।
#UPDATE JK Police: Three army personnel one policeman sustained injuries. They have been hospitalized in a stable condition. It was a clean operation, no collateral damage happened during the encounter. Arms ammunition recovered from site of encounter. Case registered. https://t.co/Ycvg9GhwW5
— ANI (@ANI) April 1, 2019
दरअसल सुरक्षाबलों को पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में अभी दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सीआरपीएफ की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी का संयुक्त सर्च अभियान जारी है।
दो दिन में ढेर किए थे 6 आतंकी
बता दें कि दो दिन पहले आतंकवादियों ने पुलवामा के त्राल इलाके में एक आम नागरिक को गोली मार दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद से आस-पास के लोग काफी सहमे हुए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 29 मार्च को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नौगाम में हुई मुठभेड़ में ये आतंकवादी मारे गए थे। इससे पहले 28 मार्च को शोपियां और कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
Created On :   1 April 2019 8:02 AM IST