CM की सिफारिश पर तेलंगाना विधानसभा भंग , इसी साल हो सकते हैं चुनाव
- तेलंगाना विधानसभा भंग
- मध्य प्रदेश
- राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ चुनाव कराने की मांग
- मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। KCR कैबिनेट ने समय से पहले विधानसभा भंग कर चुनाव कराने का निर्णय लिया है। तेलंगाना की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून 2019 तक था और तेलंगाना में चुनाव, लोकसभा के साथ होने थे। KCR ने इसकी जानकारी राज्यपाल को दी जिसे मंजूर करते हए राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने विधानसभा को भंग करने के फैसले पर मुहर लगा दी है। KCR की टीआरएस चाहती है कि तेलंगाना में चुनाव मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के साथ कराए जाएं।
तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। केसीआर का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केसीआर लोकसभा चुनाव के साथ राज्य के विधानसभा चुनाव के पक्ष में नहीं हैं। इसलिए वे इस साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम चुनाव के साथ ही तेलंगाना में भी चुनाव कराना चाहते हैं। तेलंगाना के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम रेड्डीने कहा कि विधानसभा के भंग होने से हम खुश हैं, अगले चुनाव में कांग्रेल जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी।
Created On :   6 Sept 2018 2:25 PM IST