रजनीकांत के बाद कमल हासन की राजनीति में एंट्री, 26 से करेंगे तमिलनाडु का दौरा

Tamilnadu Kamal Haasan to start his political tour on January 26
रजनीकांत के बाद कमल हासन की राजनीति में एंट्री, 26 से करेंगे तमिलनाडु का दौरा
रजनीकांत के बाद कमल हासन की राजनीति में एंट्री, 26 से करेंगे तमिलनाडु का दौरा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब कमल हासन भी राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं। हालांकि वो नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे या नहीं? इस बात की कोई जानकारी कमल हासन ने नहीं दी है। हालांकि, कमल हासन ने कहा है कि वो 18 जनवरी को अपने पूरे प्लान के बारे में खुलासा करेंगे और 26 जनवरी से तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे। बता दें कि साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने 31 दिसंबर को नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का एलान किया है।


26 से शुरू होगा तमिलनाडु दौरा

एक अवॉर्ड शो में बोलते हुए कमल हासन ने कहा है कि वो 26 जनवरी से तमिलनाडु का दौरा करना शुरू कर देंगे। इससे पहले 18 जनवरी को वो अपनी राजनीतिक पारी को लेकर कई खुलासे भी करेंगे। कमल हासन ने इस शो में कहा कि "26 जनवरी से मैं तमिलनाडु के लोगों से मिलना शुरू करूंगा। इसके शेड्यूल का एलान 18 जनवरी को विकटन मैगजीन में किया जाएगा।" इस मौके पर कमल हासन ने कहा कि "मैं राजनीति में कुछ पाने के लिए नहीं आ रहा हूं बल्कि मैं युवाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ समाज के हर हिस्से तक पहुंचना चाहता हूं।"

एक व्हीसल ब्लोअर एप भी करेंगे लॉन्च

एक्टर कमल हासन ने इस अवॉर्ड शो में ये भी कहा कि वो इस महीने के आखिरी तक एक व्हीसल ब्लोअर मोबाइल एप भी लॉन्च करेंगे, जिसका नाम Maiyam Whistle रहेगा। इस एप के जरिए लोग तमिलनाडु के करप्शन को एक्सपोज कर सकेंगे। बता दें कि कमल हासन के राजनीति में आने को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि 18 जनवरी को कमल हासन कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : क्या वाकई रजनीकांत के लिए राजनीति की राह आसान होगी? 

रजनीकांत लॉन्च करेंगे पॉलिटिकल पार्टी

इससे पहले साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने 31 दिसंबर को नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का एलान किया है। रजनीकांत ने इस दौरान ये भी कहा था कि उनकी पार्टी 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी और सभी 234 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारेगी। इससे पहले तक माना जा रहा था कि रजनीकांत बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं, लेकिन नई पार्टी की घोषणा के बाद इन अटकलों पर भी विराम लग गया था। वहीं रजनीकांत के इस कदम का स्वागत करते हुए कमल हासन ने कहा था कि "मैं अपने भाई रजनीकांत के राजनीति में आने पर स्वागत करता हूं।"

कमल और रजनीकांत मिलकर दिखाएंगे कमाल?

रजनीकांत ने पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है और कमल हासन भी अब राजनीति में एंट्री के लिए तैयार है। भारतीय राजनीति में हमेशा से वोटबैंक के लिए सुपरस्टार्स की मदद ली जाती है और इन दोनों ही स्टार्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रजनीकांत और कमल हासन की अपनी फैन फॉलोइंग है और अगर ये फैन फॉलोइंग वोटों में तब्दील हो जाए, तो दोनों कमाल दिखा सकते हैं। रजनीकांत ने तो राजनीति में आने की घोषणा कर दी और कमल हासन ने भी इसका स्वागत किया है। कमल हासन ने ये भी कहा है कि वो रजनीकांत का साथ देंगे। रजनीकांत के राजनीति में आने का इंतजार जनता भी कर रही है। इसका एक कारण है कि जनता अब बदलाव चाहती है। अगर 2021 के विधानसभा चुनावों में रजनीकांत की पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करते हैं और कमल हासन भी उनका साथ देते हैं। तो ये दोनों ही काफी हद तक राजनीति में कामयाब हो सकते हैं। अगर रजनीकांत और कमल हासन राजनीति में कामयाब हो गए और अपनी सरकार बना ली, तो ये तमिलनाडु में अगली पीढ़ी के एमजीआर और जयललिता साबित हो सकते हैं। 

Created On :   15 Jan 2018 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story