दिल्ली हिंसा: आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

Tahir Hussain filed for attempt to murder
दिल्ली हिंसा: आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
दिल्ली हिंसा: आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
हाईलाइट
  • ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने बुधवार को बताया कि नया मामला खजूरी खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उस पर गोलियां चलाने वाले दंगाइयों में हुसैन भी शामिल था।

कोरोनावायरस: दिल्ली में मास्क और सेनिटाइजर की कमी, कीमतें भी बढ़ीं
हालांकि, पूर्वोत्तर जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या और संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से इस संबंध में आईएएनएस ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। साथ ही, अभी तक शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

 

Created On :   5 March 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story