धूमधाम से मनाई जा रही है मीठी ईद, एक दूसरे को दे रहे मुबारकबाद, पीएम मोदी ने जर्मनी से दी मुबारक
- ईद पर खुशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देशभर में आज ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद -उल- फितर एक महीने की इबादत के बाद आई मीठी ईद पर मुस्लिम समुदाय में खुशी और भाईचारे का माहौल दिखाई दे रहा है।
पीएम मोदी ने ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this auspicious occasion enhance the spirit of togetherness and brotherhood in our society. May everyone be blessed with good health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दी ईद की मुबारकबाद ! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे
Eid Mubarak! May this auspicious festival usher in the spirit of love, and unite us all in the bond of brotherhood and harmony. pic.twitter.com/MEJ8GDKSm3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2022
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ईद मुबारक!
सभी को ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।
प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों। अल्लाह सबका भला करे
Eid Mubarak!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 3, 2022
Wishing everyone lots of happiness, peace, prosperity and good health.
Pray that our bonds of unity and harmony strengthen further. May Allah bless all.
पूर्व सीएम मायावती ने समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दी ।
समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ ।
— Mayawati (@Mayawati) May 3, 2022
Created On :   3 May 2022 2:52 AM GMT