धूमधाम से मनाई जा रही है मीठी ईद, एक दूसरे को दे रहे मुबारकबाद, पीएम मोदी ने जर्मनी से दी मुबारक

Sweet Eid is being celebrated with pomp, congratulating each other, PM Modi greets Germany
धूमधाम से मनाई जा रही है मीठी ईद, एक दूसरे को दे रहे मुबारकबाद, पीएम मोदी ने जर्मनी से दी मुबारक
नई दिल्ली धूमधाम से मनाई जा रही है मीठी ईद, एक दूसरे को दे रहे मुबारकबाद, पीएम मोदी ने जर्मनी से दी मुबारक
हाईलाइट
  • ईद पर खुशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पूरे देशभर में आज ईद का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद -उल- फितर एक महीने की इबादत के बाद आई मीठी ईद पर मुस्लिम समुदाय में खुशी और भाईचारे का माहौल दिखाई दे रहा है। 

पीएम मोदी ने  ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए। सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले

 

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दी ईद की मुबारकबाद ! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे

पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ईद मुबारक!
सभी को ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।
प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों। अल्लाह सबका भला करे

पूर्व सीएम मायावती ने समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ दी ।

Created On :   3 May 2022 8:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story