कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तमिलनाडु को 4 TMC पानी दे कर्नाटक सरकार

Supreme Court hearing on Cauvery river water dispute case
कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तमिलनाडु को 4 TMC पानी दे कर्नाटक सरकार
कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- तमिलनाडु को 4 TMC पानी दे कर्नाटक सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कावेरी जल विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से तमिलनाडु को 4 TMC पानी देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कर्नाटक सरकार को चुनाव की चिंता छोड़कर मई और जून में तमिलनाडु को पानी देना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर कर्नाटक ने आदेश का पालन नहीं किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने केन्द्र सरकार को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के भी निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

 


सुनवाई के दौरान केन्द्र की ओर से अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कावेरी जल बंटवारे के मामले में ड्राफ्ट पेश करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा। वेणुगोपाल ने कहा कि राज्यों के बीच कावेरी जल बंटवारे को लेकर कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है जो केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के कर्नाटक चुनाव में व्यस्त होने के चलते इस ड्राफ्ट को अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। बता दें कि  इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र सरकार से 3 मई तक कावेरी जल बंटवारे की योजना तैयार करके देने का निर्देश दिया था।

 


सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार से कहा कि राज्यों के बीच कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर एक योजना जल्द से जल्द तैयार की जानी चाहिए। यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है। तमिलनाडु भी इस मामले में केन्द्र सरकार पर पक्षपात और मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाता रहा है।

क्या है कावेरी जल विवाद 
कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर यह विवाद कई सालों से चला आ रहा है। विवाद खासकर तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य के बीच है, लेकिन केरल भी इस विवाद में शामिल है। साढ़े सात सौ किलोमीटर लंबी यह नदी कर्नाटक से शुरू होकर तमिलनाडु होते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है। कावेरी नदी का 32 हजार वर्ग किलोमीटर हिस्सा कर्नाटक में है। वहीं 44 हजार वर्ग किलोमीटर तमिलनाडु में है। दोनों राज्यों को ही सिंचाई और पीने के लिए इस नदी के पानी की जरुरत पड़ती है। इसी को लेकर दोनों राज्यों में विवाद चलता आ रहा है।
 

Created On :   3 May 2018 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story