एसटीएफ ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग

STF caught a crook with a reward of 5 thousand, firing on students in broad daylight
एसटीएफ ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग
उत्तराखंड एसटीएफ ने 5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, छात्रों पर की थी दिनदहाड़े फायरिंग
हाईलाइट
  • हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला 5 हजार का इनामी बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।

आरोपी क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में वांछित था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

एसटीएफ ने कहा कि आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है, और घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हरिद्वार इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। और आरोपी अंशुल यादव के खिलाफ थाना भगवानपुर में मामला दर्ज है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Dec 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story