नामीबिया से आए 8 चीते, मध्य प्रदेश में चीतों का जोरदार स्वागत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंचे
- टाइगर स्टेट में चीते
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए चीतों को छोड़ते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइन्स पर चलते हुए भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है।
आज 21वीं सदी का भारत, पूरी दुनिया को संदेश दे रहा है कि अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकीय कोई विरोधाभाषी क्षेत्र नहीं है। पर्यावरण की रक्षा के साथ ही देश की प्रगति भी हो सकती है, ये भारत ने दुनिया को करके दिखाया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/HEjXrpkeD5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश में उनके नए घर कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi releases the cheetahs that were brought from Namibia this morning, at their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/CigiwoSV3v
ग्वालियर एयरपोर्ट से कूनो नेशनल पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारत में आए चीतों को लेकर भारतीय वन्यजीव संस्थान ने ट्वीट करते हुए सरकार की सराहना की
The Cheetah, one of the world’s most-recognizable cats, is known for its speed. The lost sight of the fastest-running mammal of India is back in Madhya Pradesh. We all should be proud of this effort taken by Govt. of India. #IndiaWelcomesCheetah @PMOIndia @byadavbjp @moefcc pic.twitter.com/9vbV57tRQF
— Wildlife Institute of India (@wii_india) September 17, 2022
चिनूक हेलीकाप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जा रहे है चीते
सत्तर साल बाद देश की धरती पर चीते एक बार फिर दिखाई देंगे है। इससे पहले 1952 में भारत की धरती से चीते विलुप्त हो गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आ रहे चीतों को छोड़ा जा रहा है। पीएम खुद विशेष विमान से सुबह करीब पौने दस बजे ग्वालियर पुहंचेगे। उसके बाद पीएम मोदी श्योपुर जाकर क्वारंटाइन बने आवासों में चीतों को छोडेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कूनो नेशनल पार्क में करीब आधा घंटे रूकेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर से जानकारी देते हुए बताया है कि देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एक स्वयं सहायता समूह को संबोधित भी करेंगे।
देश में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को कल एक नई ताकत मिलेगी। नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को करीब 10:45 बजे मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे श्योपुर में आयोजित एसएचजी सम्मेलन में भाग लूंगा। https://t.co/45CNIWgrZg
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2022
विशेष विमान TVR4724 बोइंग 747 नामीबिया से चीते को लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आया है। यहां से इन्हें विशेष हेलीकाप्टर से कूनो नेशनल पार्क में ले जाया जाएगा।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी आपका मध्यप्रदेश की पावन धरा पर समस्त मध्यप्रदेशवासियों की ओर से ह्रदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2022
आज का यह दिन मध्यप्रदेश के लिए अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है। #MPWelcomesPMModi pic.twitter.com/tYEn1ti0S5
आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को इससे बड़ी सौगात हो नहीं मिल सकती कि चीते नामीबिया से भारत, भारत में भी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश में भी कूनो पालपुर आ रहे हैं। #MPWelcomesCheetah pic.twitter.com/7XPx8yzIzx
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2022
आखिरकार, मध्य प्रदेश में चीते का आगमन!
Created On :   17 Sept 2022 8:57 AM IST