सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर, सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU में शिफ्ट किया गया

SP Leader Azam Khans Condition Deteriorates after Testing Positive for Covid-19, Shifted to ICU
सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर, सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU में शिफ्ट किया गया
सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर, सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU में शिफ्ट किया गया
हाईलाइट
  • कोरोना से संक्रमित सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर
  • डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में शिफ्ट किया
  • पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान की हालत सोमवार को गंभीर हो गई। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया है। हॉस्पिटल प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि 72 साल के सपा नेता आजम खान को 10 लीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

सपा सांसद और उनके पुत्र को रविवार शाम लखनऊ स्थित शहीद पथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां सपा सांसद आजम खां को 4 लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रात में ही सिटी स्कैन व अन्य जांच कराई गई। सपा सांसद के फेफड़े में गंभीर संक्रमण पाया गया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला की स्थिति ठीक है।

मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ी है। करीब उन्हें 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम पल-पल की निगरानी कर रही है। सांसद के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति संतोषजनक है। लेकिन उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। दोनों 1 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभी तक उनका जेल में इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद रविवार को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

Created On :   10 May 2021 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story