ईडी और महाराष्ट्र के सियासी दांवपेंच में उलझे गांधी परिवार के लिए अच्छा दिन,रॉबर्ड वाड्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशन नोट
![Sonia Gandhis granddaughter Miraya vadra turns 20, father Robert Vadra wrote an emotional message Sonia Gandhis granddaughter Miraya vadra turns 20, father Robert Vadra wrote an emotional message](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/06/sonia-gandhis-granddaughter-miraya-vadra-turns-20-father-robert-vadra-wrote-an-emotional-message_730X365.jpg)
- प्रियंका और रोबर्ट के दो बच्चे है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नातिन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया आज अपना 20वां जन्मदिन मना रही है। इस बात की जानकारी उनके पिता रोबर्ट वाड्रा ने दी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक सन्देश लिख कर अपनी गुड़िया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस पोस्ट में वाड्रा ने मिराया की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही है। फोटोज को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मिराया को घूमने का काफी शौक है।
रोबर्ट ने अपने पोस्ट में तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी खूबसूरत, प्यारी बेटी मिराया को जन्मदिन की बधाई। तुम 20 साल की हो चुकी हो। तुम्हें देखकर जो पहला शब्द दिमाग में आता है, वो है निडर। तुम पूरी तरह से आत्मनिर्भर, हिम्मत ना हारने वाली, सौम्य स्वभाव की और अपने परिवार, दादा-दादी, दोस्तों और सबकी देखभाल करने वाली लड़की हो। तुम हर किसी के साथ दोस्ती और रिश्ते निभाती हो। तुम एक ऐसी पर्यावरण प्रेमी हो जो हर दिन सीखने, सहेजने और बनाने में भरोसा रखती हो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मैं हर तरह से, हर दिन तुम्हारी मदद करने के लिए खड़ा हूं। मुझे लगता है कि मैं तुमसे बहुत कुछ सीख सकता हूं। मुझे यकीन है कि यह साल तुम्हारे लिए कई नए अवसर लेकर आया है, जो काफी रोमांचक रहने वाला है। उम्मीद करता हूं ये तुम्हारा अब तक का सबसे अच्छा साल हो और हमारा प्यार, दोस्ती और बॉन्ड पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाए, माई लव।"
आपको बता दें, सोनिया गांधी और राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने बिजनेसमैन रोबर्ट वाड्रा से 1997 में शादी की थी। प्रियंका और रोबर्ट के दो बच्चे हैं, जिनके नाम रेहान और मिराया वाड्रा है। रेहान 21 तो वहीं मिराया 20 साल की है।
भाई रेहान वाड्रा ने भी अपनी बहन के बर्थडे पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें मिराया समंदर किनारे बैठी नजर आ रही हैं।
Created On :   24 Jun 2022 2:31 PM IST