नए साल में कश्मीर को मिला गिफ्ट, एसएमएस सुविधा बहाल, इंटरनेट भी शुरू

नए साल में कश्मीर को मिला गिफ्ट, एसएमएस सुविधा बहाल, इंटरनेट भी शुरू
हाईलाइट
  • कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई
  • धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में पाबंदी लगाई गई थी

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नए साल में जम्मू-कश्मीर को गिफ्ट मिला है। मंगलवार आधी रात से कश्मीर में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है। वहीं स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटलों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया है। पांच अगस्त को धारा 370 हटने के बाद से घाटी में कॉल, इंटरनेट और एसएमएस सुविधा बंद कर दी गई थी। बीते दिनों लैंडलाइन सर्विस को शुरू किया गया। 

जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा, मंगलवार आधी रात से स्कूलों और अस्पतालों में ब्राडबैंड सेवाएं शुरु कर दी गई हैं। इस कदम से लोग काफी खुश है। लोगों का कहना है कि सरकार को ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी जल्द बहाल करना चाहिए। 

बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। पाबंदी पर अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। पहले लैंडलाइन बहाल की गई। फिर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को चालू किया। इसके बाद जम्मू में ब्राडबैंट इंटरनेट को बहाल किया गया। वहीं कश्मीर में इस पर रोक लगी हुई है। 

 

Created On :   1 Jan 2020 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story