बारिश और हिमपात होने से रात के तापमान में मामूली सुधार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 दर्ज

Slight improvement in night temperature due to rain and snow in Jammu and Kashmir, Ladakh
बारिश और हिमपात होने से रात के तापमान में मामूली सुधार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 दर्ज
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बारिश और हिमपात होने से रात के तापमान में मामूली सुधार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 दर्ज
हाईलाइट
  • एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पास आ रहा है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, हालांकि यह घाटी और लद्दाख क्षेत्र में हिमांक बिंदु से ऊपर नहीं बढ़ा है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार देर शाम से बारिश/ हिमपात होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, एक पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पास आ रहा है जो 5 से 7 दिसंबर के बीच सक्रिय रहेगा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7, पहलगाम में माइनस 2.0 और गुलमर्ग में माइनस 1.2 रहा।

लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.7, लेह में शून्य से 9.3 और कारगिल में शून्य से 8.1 नीचे दर्ज किया गया। मौसम अधिकारी ने कहा, जम्मू शहर में 13.4, कटरा में 11.7, बटोटे में 6.6, बनिहाल में 3.2 और भद्रवाह में 5.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

(आईएएनएस)

Created On :   4 Dec 2021 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story