सिब्बल का ईरानी पर पलटवार, कहा- पीएम से पूछिए कि मेहुल भाई को कैसे जानते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर कपिल सिब्बल ने सफाई देते हुए स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है। सिब्बल ने कहा उन्हें लगा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और मंत्री पेपर लीक से चिंतित हैं और पेपर लीक पर बोलेंगी। उन्होंने स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद के बहाने उन पर तंज कसा। सिब्बल ने कहा, "लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ता और मंत्री पेपर लीक से चिंतित नहीं हैं, मुझे लगा कि इस पर बोलेंगी, इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कि पेपर लीक हो जाए, इलेक्शन डेट लीक हो जाता है, आधार डेटा लीक हो जाता है, लेकिन डिग्री की सुरक्षा करने की बात हो तो वह लीक नहीं होती।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मंत्री ईरानी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए। कपिल सिब्बल ने स्वीकार किया कि उन्होंने कंपनी खरीदी। उन्होंने कहा, "हां, मैंने कंपनी खरीदी, पैसे दिए, अपनी कमाई से दिए, टैक्सपेड मनी दी, इनकम टैक्स रिटर्न और कंपनी रिटर्न दाखिल किए, जो अप टु डेट हैं, रेकॉर्ड में सारे तथ्य हैं।"
सिब्बल ने कहा कि ईरानी कहती हैं कि उक्त डील में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है तो फिर वह राहुल जी से क्यों पूछ रही हैं कि उनका क्या कहना है। आरोपों को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करार देते हुए सिब्बल ने कहा कि शायद ईरानी को यह भी नहीं मालूम कि मनी लॉन्ड्रिंग है क्या, इसकी परिभाषा क्या है। पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपियों के साथ पीएम मोदी की तस्वीरों का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा कि मंत्री को पहले तो पीएम से पूछना चाहिए था कि वह मेहुल और नीरव को कैसे जानते हैं। एक सवाल के जवाब में सिब्बल ने एक भारतीय वेबसाइट का नाम लेते हुए कहा कि उसके आर्टिकल से उनकी मानहानि हुई है और वह उसके खिलाफ केस करेंगे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ईरानी के खिलाफ भी मानहानि का केस करेंगे तो कांग्रेस नेता ने कहा कि नहीं, वह मंत्री के खिलाफ केस नहीं करेंगे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पर जमीन घोटाले का गंभीर आरोप लगाया। ईरानी ने आरोप लगाया कि कपिल सिब्बल जब केंद्र में कानून मंत्री थे, तब उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग के एक आरोपी से करोड़ों की जमीन कौड़ियों में खरीदी।
Created On :   29 March 2018 11:52 PM IST