शशिकला को मिली 5 दिनों की पैरोल, बीमार पति से मिलने चेन्नई पहुंची

Shasikala granted 5 days Peroll to meet his sick husband in Chennai
शशिकला को मिली 5 दिनों की पैरोल, बीमार पति से मिलने चेन्नई पहुंची
शशिकला को मिली 5 दिनों की पैरोल, बीमार पति से मिलने चेन्नई पहुंची

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी और AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला को कोर्ट से 5 दिनों की पैरोल मिली है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला बेंगलुरु जेल में सजा काट रही हैं। जेल प्रशासन ने शशिकला की मांग को मानते हुए उसे अपने बीमार पति से मिलने के लिए पैरोल की याचिका को मंजूर कर दिया है।

कई बार से ख़ारिज हो रही थी याचिका
जेल अधिकारियों ने बताया कि शशिकला ने 15 दिनों के पैरोल की मांग की थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 दिन का पैरोल मिला है। बता दें कि शशिकला ने इससे पहले भी कई बार जेल प्रशासन के सामने पैरोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन हर बार उनकी अर्जी को खारिज कर दिया जाता था। इस शुक्रवार को बेंगलुरु जेल प्रशासन को चेन्नई कमिश्नर की तरफ से एक मेल मिला था। जिसमें शशिकला के पति एम नटराजन कि तबियत खराब होने की पुष्टि की गई थी। जिसके बाद शशिकला ने एक इमरजेंसी पैरोल फॉर्म जमा किया जिसे जेल प्रशासन ने मंजूरी दे दी है।

गुर्दा और यकृत ट्रांसप्लांट करने के लिए की गई सर्जरी
बता दें कि शशिकला के पति को चेन्नई के एक अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट के लिए भर्ती किया गया है। एक मजदूर की मौत के बाद उसके अंगों को नटराजन में ट्रांसप्लांट किया जाना था। नटराजन का गुर्दा और यकृत ट्रांसप्लांट करने के लिए सर्जरी की गई है। पिछले कुछ दिनों से नटराजन का इलाज चेन्नई स्थित कॉर्पोरेट अस्पताल में चल रहा था। वहीं शशिकला वर्तमान में बेंगलुरु के पाराप्पना अग्रहारा जेल में बंद हैं।

Created On :   6 Oct 2017 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story