मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ायी गई सुरक्षा

Security beefed up for injured friends of Musewala
मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ायी गई सुरक्षा
पंजाब मूसेवाला के घायल दोस्तों की बढ़ायी गई सुरक्षा
हाईलाइट
  • बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी

डिजिटल डेस्क, लुधियाना। पंजाब पुलिस ने दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के घायल दो दोस्तों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ये दोनों दोस्त 29 मई को हुए हमले के वक्त कार के अंदर मौजूद थे। सूत्रों ने कहा कि वे घटना के अहम चश्मदीद गवाह हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अपने दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत के साथ मानसा जिले के जवाहरके गांव जा रहे थे, जहां उनपर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद उनके 2 दोस्त बुरी तरह घायल हो गए।

फिलहाल, दोनों दोस्तों का इलाज लुधियाना के एक अस्पताल में चल रहा हैं। उनमें से एक के हाथ में गोली लगी थी, जबकि दूसरे को जांघ पर गोली लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। सूत्रों ने कहा कि जिस वार्ड में वे भर्ती हैं, वहां भारी पुलिस बल तैनात है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story