Second batch of foreign envoys arrive in Jammu and Kashmir
हाईलाइट
  • आर्टिकल 370 को सस्पेंड किए जाने के लगभग 6 महीनों बाद यह दूसरा दौरा है
  • इससे एक महीने पहले भी राजदूतों के एक दल ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए बुधवार को विदेशी राजनयिकों का डेलीगेशन जम्मू-कश्मीर पहुंचा। जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को सस्पेंड किए जाने के लगभग 6 महीनों बाद राजनयिकों का यह दूसरा दौरा है। इससे एक महीने पहले ही राजदूतों के प्रतिनिधियों के एक दल ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था। विदेशी राजनियकों की यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि डेलीगेशन पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नेताओं की हिरासत और इंटरनेट प्रतिबंध के बारे में अधिकारियों से सवाल करेंगे।

 

 

 

Created On :   12 Feb 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story