बेंगलुरु में स्कूटी सवार ने बुजुर्ग व्यक्ति को 1 किलोमीटर तक घसीटा, पीछे पीछे पलट कर दर्द में छटपटाते बुजुर्ग को देखता रहा, पर नहीं रोकी गाड़ी
- घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। बेंगलुरु की एक सड़क पर इंसानियत को मरते हुए देखा गया, जहां एक स्कूटी सवार ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को 1 किलोमीटर तक घसीटा। लेकिन हद तो तब हो गई जब स्कूटी सवार पीछे मुड़कर बार-बार देखता रहा लेकिन उसने एक बार भी स्कूटी रोकी नहीं। जब लोगों ने उसे घेरा और वीडियो बनाई तब युवक ने स्कूटी रोकी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड की है। मुथप्पा नाम का एक बुजुर्ग अपनी बोलेरो कार से कहीं जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार साहिल नाम के युवक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। मुथप्पा ने बताया कि वह उस समय मोबाइल पर भी बात भी कर रहा था। बुजुर्ग अपनी कार से उतरे और आरोपी के पास गए। साहिल उन्हें देखकर भागने लगा तो उन्होंने पीछे से आरोपी की स्कूटी पकड़ ली। इतना करने के बाद भी साहिल नहीं रुका बल्कि उन्हें करीब 1 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता ले गया।
#WATCH A two wheeler scooty driver dragged a man behind his scooty on Bengaluru's magadi road.
— Ăbĥĩ shek (@bshek14) January 17, 2023
The victim is under a treatment in a city hospital.
The driver is arrested by near govindraj nagar police station.
The front part of scooty is broken.#BREAKING #news
Source:@ANI pic.twitter.com/IAOmMRoNeF
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे निर्दयी साहिल अपनी स्कूटी से बुजुर्ग को घसीट रहा है। बुजुर्ग ने उसकी स्कूटी का पिछला हैंडल पकड़ा हुआ है। जब लोगों ने उसका पीछा किया और वीडियो बनाया तब जाकर साहिल रुका।
पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि आरोपियों ने मेरी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। अगर वह रुक जाता और मुझसे माफी मांगता तो मैं उसे माफ कर देता। लेकिन उसने भागने की कोशिश की तो मैंने स्कूटी पकड़ ली। मुझे लगा कि वह रुक जाएगा, लेकिन उसने मुझे घसीटना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि यह घटना एक 20 वर्षीय महिला अंजलि सिंह की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है। 1 जनवरी को सुबह तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके में महिला को कार से लगभग 12 किमी तक घसीटा था, इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।
Created On :   17 Jan 2023 6:34 PM IST