इस एक लक्षण से जान पाएंगे कि कोरोना हुआ है या ओमिक्रॉन, लक्षण दिखने पर तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
- किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। विश्व के कई देशों को अपने जद में ले चुके कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया के वैज्ञानिक नई-नई खोज कर जानकारियां जुटा रहे हैं। ओमिक्रॉन को लेकर WHO भी चेतावनी जारी कर चुका है WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन कोरोना वायरस के अब तक के किसी भी वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता जा रहा है। जिसको लेकर सावधान रहने की बात WHO ने कही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लक्षणों पर ध्यान न दिया गया तो केस और भी तेजी से बढ़ने की संभावना है। एसक्पर्ट्स लोगों से अपील कर रहें है कि किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए।
ओमिक्रॉन पर नया दावा
तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों ने नया दावा किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना के मरीजों में स्वाद और सुगंध का चले जाना, गले मे खराश,बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिलते है। लेकिन ओमिक्रॉन के मरीजों में यह लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि रिसर्च में पाया गया है कि कोरोना के केवल 50% मरीजों को ही कोरोना जैसे आम लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों में एक विशेष लक्षण जरूर देखा जा रहा है। ये लक्षण है भूख न लगना। अगर ये लक्षण दिखाई दे तो किसी डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और कोविड टेस्ट कराने की सलाह भी दी गई है।
भारत में ओमिक्रॉन
दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में भी तेजी से पैर पसारना शुरु कर दिया है। भारत में अब तक 1700 से अधिक ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। केन्द्र सरकार ने भी सभी राज्यों को नए वैरिएंट को लेकर सावधानी बरतने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। ओमिक्रान ने देश की राजधानी नई दिल्ली में भी कहर मचा रखा है, पिछले 24 घंटे में आए 100 में से 84 मामलों में कोरोना का नया वैरिएंट देखने को मिला है। जो चिंता का विषय है।
Created On :   3 Jan 2022 3:09 PM IST