समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक पर साधा निशाना कही ये बड़ी बातें
डिजिटल डेस्क, मुबंई। मुंबई क्रूज ड्रग्ज केस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बता दें कि आर्यन खान केस को लेकर एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के निशाने पर रहें हैं। नवाब मलिक ट्वीटर पर भी वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए, जिसको लेकर वानखेड़े को असहज होना पड़ा। इसी घटना क्रम को लेकर वानखेडे़ के पिता ने अब कहा है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड ने उन पर सवाल नहीं उठाएं हैं। नवाब मलिक पर हमला करते हुए समीर वानखेड़े के पिता ने कहा कि हो सकता है उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड सुपारी ले ली हो। वे किसी भी स्तर पा गिर सकते हैं।
फर्जीसर्टिफिकेट को लेकर नवाब मलिक ने किया था ट्वीट
आपको बता दें कि नवाब मलिक ने सोमवार को एक ट्वीट कर वानखेड़े को घेरा था। जिसमें वानखेड़े के नाम में दाऊद जुड़ा होने का दावा किया था। जिसको लेकर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने कहा है कि वह सर्टिफिकेट ही फर्जी है। उन्होंने कहा कि यह डुप्लीकेट सर्टिफिकेट है, छेड़छाड़ करके उस सर्टिफिकेट को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब से पैदा हुआ हूं मेरा नाम ज्ञानदेव है, किसी को मेरा नाम दाऊद नहीं पता है। उन्होंने कहा कि यह सब महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक करा रहे है। ज्ञानदेव ने आगे बताया कि नवाब मलिक के पास सोने की लंका है और ऐसे में वह कितने भी फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर सकते हैं।
Created On :   26 Oct 2021 12:48 AM IST