राजस्थान में बोले मोहन भागवत- राम का काम करना है और होकर रहेगा
डिजिटल डेस्क, उदयपुर। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संघ के एक कार्यक्रम में कहा, राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा। उन्होंने कहा, इसकी निगरानी भी करनी होगी। भागवत के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसे स्पष्ट नहीं किया।
Ram"s work has to be done and will be done, says RSS chief Mohan Bhagwat
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2019
Read @ANI story | https://t.co/FEnOUHpkjv pic.twitter.com/76VtklpJqG
राजस्थान के उदयपुर में संघ के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा, हमें राम का काम करना है और राम का काम होकर रहेगा। उन्होंने कहा, यह हमारा काम है। राम हमारे अंदर जीवित हैं। इसलिए यह हमारा काम है और हम इसे खुद ही करेंगे। अगर हम इसे किसी और को करने के लिए देते हैं तो भी हमें निगरानी रखनी होगी।
उदयपुर में चल रहे संघ के कार्यक्रम में भागवत चार दिन तक शामिल हुए। इस शिविर में संघ के करीब 300 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि आरएसएस लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी सरकार पर राम मंदिर को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुका है। इससे पहले आरएसएस के एक नेता ने भागवत के हवाले से कहा था कि, संघ लोकसभा चुनाव के बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू कर देगा, चाहे केंद्र में किसी भी पार्टी की सरकार बने।
Created On :   27 May 2019 11:46 AM IST