CCTV: ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिरा
डिजिटल डेस्क (मुंबई)। मथुरा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस के चलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिर गया। इसके बाद स्टेशन पर तैनात RPF जवान सतीश कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यात्री को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब इसका फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नार्थ-सेंट्रल रेलवे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
मथुरा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस के चलने के बाद ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री फिसलकर प्लेटफ़ॉर्म और कोच के बीच गिर गया।
— North Central Railway (@CPRONCR) December 17, 2020
स्टेशन पर तैनात RPF जवान श्री सतीश कुमार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए यात्री को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।@GMNCR1 pic.twitter.com/XSkSrIBTLB
बताया जा रहा है कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर झेलम एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ रवाना हुई थी। तभी एक यात्री चलती हुई झेलम एक्सप्रेस को पकड़ने की कोशिश करने लगा और पैर फिसलने के चलते ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। गनीमत यह रही कि वहां पर मौजूद आरपीएफ के सजग जवानों ने उसे पकड़ लिया और बचा लिया।
Created On :   18 Dec 2020 4:17 PM IST