गला दबाकर की गई ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा

गला दबाकर की गई ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा
हाईलाइट
  • अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मर्डर केस
  • दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुआ था रोहित का निधन
  • लंबी लड़ाई लड़कर हासिल किया था तिवारी के बेटे का टाइटल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत के मामले में पुलिस नया खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहित की मौत गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों पर मर्डर केस दर्ज कर लिया है। रोहित के पोस्टमार्टम में उनकी मौत अप्राकृतिक तरीके से होने की बात सामने आई है।

रोहित को 16 अप्रैल की शाम 4 बजे दिल्ली के मैक्स अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उन्हें एनडी तिवारी का बेटा कहलाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। रोहित ने एनडी तिवारी को अपना जैविक पिता साबित करने के लिए 2008 में कोर्ट में केस दाखिल किया था, जिसके बाद कोर्ट ने एनडी तिवारी का डीएनए टेस्ट करने का निर्देश दिया था।

तिवारी ने पहले तो टेस्ट कराने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में तैयार हो गए, उनकी डीएनए रिपोर्ट के हवाले से कोर्ट ने 2012 में कहा था कि एनडी तिवारी दिल्ली में रहने वाले रोहित शेखर के पिता हैं।

 

 

 

Created On :   19 April 2019 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story