दिल्ली विवि के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के हॉस्टल में चोरी, मामला दर्ज
- घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखा
- मामला दर्ज
- दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में चोरों ने लगाई सेंध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। DUSU चुनाव की गहमा-गहमी के बीच चोरों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में सेंध लगा दी। चोरी का पता तब चला जब एक छात्रा के एटीएम कार्ड से हजारों रुपये निकल गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है।
उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाला चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। शिकायतकर्ता छात्रा प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को बताया कि, हॉस्टल के कमरे से कुछ नकदी और डेबिट कार्ड (एटीएम) चोरी हुआ है। घटना का पता तब चला जब मेरे मोबाइल पर एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। मौरिस नगर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, घटना वाले दिन गुरुवार को दोपहर करीब 1.40 बजे संदिग्ध व्यक्ति को हॉस्टल परिसर में घुसते हुए सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा सकता है। संदिग्ध शख्स पहले कुछ देर तक सुरक्षा कर्मियों वाले कमरे के आसपास घूमता दिख रहा है, उसके बाद वो कमरे की ओर बढ़ जाता है।
पुलिस ने मामला भले ही दर्ज कर लिया हो, मगर हॉस्टल में रह रही छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त है। इस सिलसिले में आईएएनएस ने उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज से बात करनी चाही। उन्होंने बताया कि वे मीटिंग में व्यस्त हैं।
Created On :   17 Sept 2019 12:00 PM IST